Showing posts with label कविता-अश्विनी रमेश /संपादित. Show all posts
Showing posts with label कविता-अश्विनी रमेश /संपादित. Show all posts

Saturday, December 25, 2010

अपने खूंटे को तलाशती गाए -कविता-अश्विनी रमेश

माँ के
बनाये खूंटे की
वह छान्व्बरी गाए
जो रोज सुबह
अपने खूंटे से
खुलते ही
जंगल की आज़ादी भरी
खुली आबोहवा में
चरने और मस्ती करने के बाद
शाम को
खूंटे के नजदीक पहुँचते ही
माँ को देखकर
ज़ोर ज़ोर से
राढ़ाया
 करती थी
फिर माँ को
पैरों से घुटने तक
सूंघकर
अपने का अहसास करके
अपनी गर्दन कृतज्ञता में
झुका दिया करती थी
जो अपनों के संसार को पाकर
कितनी आज़ाद थी
मगर गलोब्लैजेशन और उपभोक्तावाद
ने तो आज
माँ की उस
संवेदनशील गाए को
असंवेदनशील सडकों पर
खुला घुमने के लिए
बिलकुल आज़ाद  छोड़ दिया है
क्योंकि आज़ादी की
यह नयी परिभाषा
सब पर लागू होती है न
क्योंकि यह गलोब्लैजेशन का
दौर जो है
सड़क नापती
दर दर भटकती
वह गाए
जो कभी माँ की चहेती
हुआ कराती थी
आज अपने खूंटे को

तलाश रही है
और तलाश रही है उस
माँ को
जिसको घुटने तक सूंघते ही
वह आनंद भरी
नींद में सो जाया करती थी
क्या तुम उस गाए को
खूंटे पर बाँधने का
कष्ट करके
अपनी माँ के ढूध से
उरिण नहीं होओगे !